ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 80 पेटी देशी शराब बरामद की है। यह शराब एक खाली प्लाट में सीमेंट के कट्टों में छुपाकर रखी गई थी। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी को सीज किया है। शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सोमवार तड़के सूचना मिली कि देहरादून मार्ग पर आशुतोष नगर तिराहे के समीप एक खाली प्लॉट में कुछ संदिग्ध सीमेंट के कट्टे रखे हुए हैं। सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक शराब तस्कर स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब सीमेंट के कट्टों की जांच तो उनमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इन सीमेंट के कट्टों में 80 पेटी देशी शराब जाफरान बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि शराब किसकी थी और कहां पहुंचाई जानी थी इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।