पाकिस्‍तान में कोरोना से 9,330 की मौत



पाकिस्‍तान में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 80 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 9,330 हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक में बीते 24 घंटे में 2,615 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 457,288 हो गया है। पाक के राष्ट्रीय कमान और ऑपरेशन सेंटर (NCOC) के मुताबिक मौजूदा वक्‍त में देश में संक्रमण की दर 7.02 फीसद है। पाकिस्तान में सक्रिय मामलों की संख्या 40,553 है। पाकिस्‍तान के सिंध में 204,103, पंजाब में 131,428 और खैबर पख्‍तूनख्‍वा में 54,948 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 72.13 लाख को पार कर गई है। ब्राजील में अबतक 1.86 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना के मामले 27.92 लाख को पार कर गए हैं जबकि 49,170 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में अब तक 25.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जबकि 60,534 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 20.10 लाख से ज्यादा लोग महामारी की चपेट में आए हैं जबकि 67,177 लोगों की मौत हुई है। इटली में 19.38 लाख से ज्‍यादा केस सामने आए हैं जबकि 68,447 की मौत हो चुकी है।