यूरोपीय यूनियन से अलगाव के बाद के व्यापार समझौते को लेकर ब्रिटेन ने अभी रास्ते बंद नहीं किए हैं। संबंधों में खटास पैदा होने के बावजूद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, दोनों के बीच अभी अच्छा समझौता हो सकता है। इस सिलसिले में उनकी यूरोपीय कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सला वॉन डेर लिएन से जल्द वार्ता हो सकती है। बता दें कि यूरोपीय यूनियन (ईयू) का 45 वर्ष तक सदस्य रहने के बाद ब्रिटेन 31 जनवरी को उससे अलग हो गया था।
पूर्व में हुए समझौते के अनुसार अब ब्रिटेन को 31 दिसंबर तक ईयू के साथ व्यापार समझौता करना है। ब्रिटेन ईयू के साथ मुक्त व्यापार समझौता करना चाहता है। अर्थात दोनों पक्ष एक-दूसरे के क्षेत्र में बेरोक-टोक अपना माल बेचें। जाहिर है कि इससे ब्रिटेन को ईयू के 27 संपन्न देशों में सुविधाजनक तरीके से माल बेचने का मौका मिलेगा। लेकिन यूरोपीय यूनियन इससे हिचक रहा है। वह ब्रेक्जिट (अलगाव) के मूल समझौते के अनुसार व्यापार समझौता करना चाहता है। ब्रिटेन ने मूल समझौते को दरकिनार करते हुए व्यापार के लिए नया कानून बनाने के वास्ते संसद में विधेयक पेश कर दिया और निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में उसे पारित भी करा लिया। जवाब में ईयू ने ब्रिटेन के खिलाफ भरोसा तोड़ने के आरोप में कानूनी कारवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी। अब ब्रिटेन ने फिर से वापसी के संकेत दिए हैं।