पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 2.70 लाख तक पहुंचे


पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1763 नए मामले सामने आए। इसको मिलाकर पाकिस्तान में अब तक कुल 2,69,191 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों भी बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5,709 हो गया है।


पाकिस्तान के अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर देखने को मिला है। पाकिस्तान का सिंध प्रांत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित प्रांत है। अब तक सिंध में 1,15,213 मामले, पंजाब 91,129 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा 32,753 मामले, इस्लामाबाद, 14,722 मामले, बलूचिस्तान 11,517 मामले, गुलाम कश्मीर में 961 मामले और गिलगित-बाल्टिस्तान 1,896 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों की बात करे तो पाकिस्तान में कुल 22,408 टेस्ट किए गए हैं। यहां अब तक कुल 1,79,9290 कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं। पाकिस्तान के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ जफर मिर्जा ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में नए मामलों की संख्या में कमी आई है, खासकर पंजाब प्रांत में, जिसमें लगभग 85 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं। पंजाब प्रांत द्वारा सराहनीय कार्य, जिसके परिणामस्वरूप मामलों में गिरावट आई है। 13 जून को यहां पॉजिटिव मामले 2,705 थे और 22 जुलाई को 372 हैं।