गुरुद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार


गुरुद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की घटना का मुख्य आरोपी इमरान गिरफ्तार कर लिया गया है। पाक पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इमरान के खिलाफ सख्त आतंक रोधी कानून की गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब प्र्रांत के मुख्यमंत्री मीडिया प्रवक्ता अजहर मासवानी ने ट्वीट पर बताया कि इमरान को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ ननकाना साहिब थाने में 7एटीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मासवानी ने सलाखों के पीछे खड़े इमरान की तस्वीर भी इस ट्वीट के साथ साझा की। 7 एटीए आतंकवाद रोधी कानून के अंतर्गत एक गैर जमानती धारा है। 


ननकाना साहिब में हुई वारदात पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शुक्रवार को चुप्पी तोड़ी। इमरान ने घटना की निंदा करते हुए कहा, यह घटना हमारी सोच के खिलाफ है और सरकार इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले भारत ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार से तुरंत कार्रवाई करने और वहां मौजूद सिख समुदाय की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की थी। शुक्रवार को हिंसक भीड़ ने गुरुद्वारे पर हमला कर पथराव किया था। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस दल को हस्तक्षेप करना पड़ा।