शरद पवार करेंगे अजित पर कार्रवाई


एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना ने सोमवार शाम को ग्रांड हयात होटल में 162 विधायकों की परेड़ कराकर भाजपा के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हुंकार भरते हुए सीधे भाजपा को चुनौती दे डाली। अपने भतीजे के बागी तेवरों से हैरान शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने सभी को गुमराह किया है। पवार ने कहा, 'भाजपा ने कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बिना बहुमत के सरकार बना ली। मगर यह महाराष्ट्र है, यहां उनका खेल नहीं चल सकता। हम यहां महाराष्ट्र के लोगों की एकजुटता के लिए इकट्ठे हुए हैं।' 


शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि "हमें अपना बहुमत साबित करने में कोई समस्या नहीं होगी। जिस व्यक्ति को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, वह कोई आदेश पारित नहीं कर सकता"। उन्होंने आगे कहा, 'बहुमत परीक्षण के दिन मैं सभी 162 विधायकों के साथ मौजूर रहूंगा। यह गोवा नहीं है, यह महाराष्ट्र है।'