अमेरिका में 5 दिनों में 10 लाख लोग हुए कोरोना से संक्रमित



अमेरिका जब कोविड-19 की वैक्‍सीन को मंजूरी देने के अंतिम चरण में पहुंच गया है, तब हालात बेहद खराब होते नजर आ रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 3000 लोगों की मौत हो गई है। अब से पहले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इतने लोगों की मौत नहीं हुई है। यहां तक कि अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 हमले में भी इतने लोगों की जान नहीं गई थी, जितनी कोरोना वायरस के कारण एक दिन में चली गई है। 9/11 को अमेरिकी इतिहास में वो काला दिन माना जाता है, जिसे तबाही के मंजर को देख आज भी दहल जाता है।  

कोरोना वायरस संक्रमण से इस समय सबसे ज्‍यादा अमेरिका ही प्रभावित है। बीते 5 दिनों में 10 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। 106,000 से ज्‍यादा लोग संक्रमित होने के बाद अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं। ऐसे में देश के अस्‍पतालों पर दबाव काफी बढ़ गया है। स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी बेहद बुरी स्थिति में काम कर रहे हैं, जो उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। बता दें कि अमेरिका में अब तक इस जानलेवा वायरस की वजह से 290,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है और डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।