हिमाचल के पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी


हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 नवंबर को पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। मनाली, स्नो प्वाइंट सोलंगनाला, फातरू, गुलाबा, मढ़ी, कोठी में शीतलहर का प्रकोप जारी है। राजधानी शिमला में भी दिन भर आसमान में बादल छाये रहे। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा।


जिला कुल्लू में बुधवार को तीसरे दिन भी मौसम खराब रहा और आसमान में सुबह से बादल छाये रहे। बुधवार को दोपहर बाद फिर से रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई है।


प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 19.4, सुंदरनगर 20.6, भूंतर 18.4, कल्पा 14.3, धर्मशाला 15.8, ऊना 24.7, नाहन 23.4, सोलन 24.0, कांगड़ा 19.3, बिलासपुर 20.8, हमीरपुर 20.6, चंबा 17.5, डलहौजी 14.0 और केलांग 7.9 डिग्री सेल्सियस


राज्य के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान- शिमला 10.5, सुंदरनगर 7.7, भूंतर 7.5, कल्पा 4.2, धर्मशाला 12.0, ऊना 11.2, नाहन 15.5, केलांग -0.3, पालमपुर 10.0, सोलन 7.0, मनाली 4.2, कांगड़ा 10.2, मंडी 9.2, बिलासपुर 12.0, हमीरपुर 12.2, चंबा 9.3, डलहौजी 11.1 और कुफरी 9.0 डिग्री सेल्सियस