PM मोदी ने दिवाली की शुभकामनायें


आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आज लोगों को दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने दीपावली के अवसर पर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिवाली प्रकाश को विस्तार देने की कोशिश करें और अपने भीतर शत्रुता की भावना को खत्म करें।


मन की बात के कुछ प्रमुख अंश


आजकल दुनिया के कई देशों में दिवाली मनाई जाती है। विशेष बात ये है कि इसमें सिर्फ भारतीय समुदाय ही शामिल नहीं होता बल्कि कई देशों की सरकारें और वहां के नागरिक भी शामिल होते हैं।


दुनिया भर में फेस्टिवल टूरिज्म का अपना आकर्षण है। हमारा भारत त्योहारों का देश है, उसमें फेस्टिवल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं।


हमारा प्रयास होना चाहिए कि होली हो, दिवाली हो, ओणम हो, पोंगल हो, बीहू हो इन जैसे त्योहारों का का प्रसार करें और त्योहारों की खुशियों में अन्य राज्यों व देशों के लोगों को भी शामिल करें


गुरु नानक जी ने निस्वार्थ भाव से सेवा की। उनके इस सेवाभाव से कई सारे संत भी प्रभावित हुए


गुरुनानक देव जी ने अपना संदेश दुनिया में दूर-दूर तक पहुंचाया। वे अपने समय में सबसे अधिक यात्रा करने वालों में से थे


गुरुनानक देव जी छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ मजबूती के साथ खड़े रहे


मुझे विश्वास है कि 31 अक्टूबर की तारीख आप सबको जरूर याद होगी। यह दिन भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती का है