खुलने वाले हैं 75 नए मेडिकल कॉलेज


देश में मेडिकल की शिक्षा देने के लिए 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने वाले हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस संबंध में रखे गए प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी। साथ ही यह भी बताया गया है कि ये नए मेडिकल कॉलेज खोलने में 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ये सभी मेडिकल कॉलेज उन जगहों पर खोले जाएंगे, जहां इसकी कमी है। ऐसी जगहें जहां पहले से कोई मेडिकल कॉलेज मौजूद नहीं है। इसके लिए उन जिलों को चुना जाएगा जो असेवित और आकांक्षी हैं। जो विकास की दौड़ में पिछड़ गए हैं।केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का लक्ष्य साल 2021-22 तक रखा गया है। इस योजना को मूर्त रूप देने में कुल 24 हजार 375 करोड़ रुपये की लगात आएगी।बैठक के संबंध में यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के इस फैसले और ये नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने से देश में मेडिकल की सीटें बढ़ेंगी। उनके अनुसार, मेडिकल की कुल 15,700 सीटें बढ़ेंगी।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ये सभी मेडिकल कॉलेज उन जगहों पर खोले जाएंगे, जहां इसकी कमी है। ऐसी जगहें जहां पहले से कोई मेडिकल कॉलेज मौजूद नहीं है। इसके लिए उन जिलों को चुना जाएगा जो असेवित और आकांक्षी हैं। जो विकास की दौड़ में पिछड़ गए हैं।केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का लक्ष्य साल 2021-22 तक रखा गया है। इस योजना को मूर्त रूप देने में कुल 24 हजार 375 करोड़ रुपये की लगात आएगी।