सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 97.92 अंक फिसलकर 38,756.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.40 अंक टूटकर 11,421.05 के स्तर पर बंद हुआ। दोनों ही आज सुबह बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन इसे अंत तक बरकरार नहीं रख पाए। आज सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सोमवार को BSE 318.41 अंक ऊपर 39,172.96 पर और निफ्टी 81.75 अंक ऊपर 11,546.20 पर खुला।
दिग्गज शेयरों में आज टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सरकार ने थोक महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अगस्त महीने में इसमें बढ़ोत्तरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में थोक महंगाई दर बढ़ोत्तरी के साथ 0.16 फीसद रही है। इससे पहले जुलाई में थोक महंगाई दर (-) 0.58 फीसद पर थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किये गए हैं। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.26 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 73.70 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ।