अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी Walmart सहित अन्य कंपनियां भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart में 1.2 अरब डॉलर (9,045 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगी। इससे कंपनी को अमेजन और मुकेश अंबानी के JioMart को टक्कर देने में मदद मिलेगी। वालमार्ट और फ्लिपकार्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस ताजा निवेश के बाद फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन 24.9 अरब डॉलर हो गया है। दो साल पहले कंपनी का मूल्यांकन 20.8 अरब डॉलर पर था। वालमार्ट ने दो साल पहले 16 अरब डॉलर में कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।
बयान में कहा गया है कि वालमार्ट की अगुवाई में यह ताजा निवेश किया गया है। कंपनी ने मौजूदा शेयरहोल्डर्स के एक समूह ने भी निवेश किया है। Flipkart ने कहा है कि ताजा पूंजी से फ्लिपकार्ट को भारत में अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने इस ताजा निवेश के बारे में कहा, ''फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट के शुरुआती निवेश के बाद कंपनी ने टेक्नोलॉजी, पार्टनरशिप और नई सर्विसेज के जरिये अपने ऑफर का विस्तार काफी अधिक किया है।''
कृष्णमूर्ति ने कहा, ''हम आज इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन क्षेत्र में सभी से आगे हैं और दूसरी श्रेणियों और ग्रॉसरी आदि में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।'' समूह की कंपनियों में फ्लिपकार्ट के अलावा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Phonepe, फैशन क्षेत्र की वेबसाइट Myntra और लॉजिस्टिक कंपनी Ekart शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 16 अरब डॉलर के निवेश के जरिए 77 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। फ्लिपकार्ट में निवेश करने वाली अन्य कंपनियों में टाइगर ग्लोबल, एसेस, टेंसेंट और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं।