प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद की बैठक को संबोधित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की बैठक को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट पर भारत के निर्वाचन के बाद यह पहली बार होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होंगे। भारत सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 सत्र के लिए निर्वाचित हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मोदी परिषद के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सत्र में उनके साथ नार्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस भी शामिल होंगे। 


विदेश मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के 75 साल का होने के उपलक्ष्य में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक विषय कोरोना के बाद बहुपक्षीयता है। भारत पहले ही कोविड-19 के बाद के विश्व में बहुपक्षीय सुधार की बात कही है। इस वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक संस्थानों और शिक्षाविदों सहित विविध समूहों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें इस बात पर विचार रखे जाएंगे कि 75वीं वर्षगांठ पर संयुक्त राष्ट्र का क्‍या स्‍वरूप होना चाहिए। इस सत्र में बहुपक्षीय व्यवस्था को आकार देने से जुड़े मसलों पर विचार किया जाएगा।