लॉकडाउन की वजह से नहीं जारी होगा खुदरा महंगाई का आंकड़ा


सरकार अप्रैल और मई 2020 के लिए CPI (कंज्यूमर प्राइस इनफ्लेशन) आधारित महंगाई दर की ग्रोथ का कोई आंकड़ा जारी नहीं करेगी। दरअसल, देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू हुआ था, इसलिए अपर्याप्त डाटा कलेक्शन की वजह से आंकड़े जारी नहीं किए जाएंगे। 


सांख्यिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और अप्रैल, मई के लिए खुदरा महंगाई आधारित ग्रोथ का भी कोई आंकड़ा जारी नहीं करेगी। सरकार का कहना है कि इस दौरान कम लेनदेन हुए और सही आंकड़ा सामने नही आने से आंकड़े जारी नहीं किए जाएंगे।  हालांकि, मंत्रालय द्वारा जारी सीमित आंकड़ों से पता चला है कि वार्षिक खुदरा खाद्य महंगाई मई में 9.28% पर आ गई, जो पिछले महीने में 10.5% थी।