वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कीनिया के पूर्व विश्व मैराथन रिकॉर्ड धारक धावक विल्सन किपसेंग को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू को तोड़ना महंगा पड़ा। शुक्रवार को शराब पीकर काफी संख्या में जानने वालों के साथ पूल खेलने की वजह से जेल में डाला गया। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस वक्त केन्या में कर्फ्यू लगाया गया है और इसे तोड़ने की वजह से किपसेंग को पुलिस ने जेल में डाल दिया।


कीनिया के मैराथन धावक विल्सन किपसेंग ने साल 2013 में बर्लिन मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। किपसेंग खुद एक पुलिस ऑफिसर हैं और इसके बाद भी उन्होंने नशे का सेवन किया और कोविड 19 महामारी के खतरे को जानने के बावजूद इस अपराध को अंजाम दिया। इस घटना के बाद उनको निलंबित कर दिया गया है और इस वक्त वो World Integrity Anti-Doping Unit (AIU) के तहत निलंबित हैं।"शुक्रवार को ही उनको कोर्ट में पेश किया गया जहां 5 हजार सेलिंग का जुर्माना लगाकर बेल दे दी गई। एएफपी को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, हमने किपसेंग को 9 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था इससे साथ एक प्रशासक भी थे। ये सभी कीलू रिसोर्ट क्लब में रात के 10 बजे पूल खेल रहे थे।"


Popular posts