पाकिस्तान में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई है। द डॉन और पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक कुल 343 मौतें हो चुकी हैं, इनमें बीते 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 26 लोगों की मौत हुई है। ये पाकिस्तान में कोरोना वायरस से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा नंबर है।
राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री मोईद यूसुफ पर प्रधानमंत्री (SAPM) के विशेष सहायक ने मीडिया को बताया कि नई 26 मौतों के अलावा, गंभीर हालत में 44 संक्रमित लोग थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में पाकिस्तान में मृत्यु दर केवल 2.1 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 80 प्रतिशत मृतक 50 वर्ष से अधिक उम्र के थे और 70 प्रतिशत पीड़ित कुछ अन्य गंभीर बीमारियों (जैसे कैंसर, हृदय समस्या और मधुमेह) से पीड़ित थे। गुरुवार तक, देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 15,521 तक पहुंच गई है। पंजाब प्रांत में 5,827 मामले सामने आ चुके हैं इसके बाद सिंध प्रांत का नंबर है, यहां पर 5,695 मामले पाए गए हैं। इसके अलावा सिंध, ब्लूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में भी कोरोना वायरस के मरीज पाए जा रहे हैं।
पाकिस्तान में जब कोरोना वायरस के मरीज पाए जाने लगे उस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान ने एहतियात के तौर पर लॉकडाउन नहीं किया न ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही। इमरान ने जब ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं किए उसके बाद सेना ने हस्तक्षेप किया और देश में लॉकडाउन करवाया। उसके बाद भी लोग इसे मानने को तैयार नहीं हुए, कुछ जगहों पर इसको लेकर पुलिस के साथ झड़पें भी हुई। इसी बीच इमरान ने अपनी मीडिया टीम को बदल दिया। इसके पीछे कारण ये बताया गया कि इमरान की मीडिया टीम उनके किए गए अच्छे कामों को जनता के बीच ठीक तरह से नहीं पहुंचा पा रही थी, उनकी छवि को सुधारने की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा था। इससे गुस्साए इमरान ने कुछ दिन पहले पूरी टीम ही बदल दी, अब नई टीम को उनकी छवि को मेकओवर करने के लिए कहा गया है।