कोरोना के कारण लद्दाख के सभी स्‍कूल बंद


दुनिया में कोरोना का कहर अभी कम होता नजर नहीं आ रहा। घातक कोरोना वायरस की चपेट में आने से दुनियाभर में अबतक 3 हजार 500 से ज्यादा लोगों की मोत हो चुकी है, जबकि एक लाख चार हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं केरल में पांच नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।


कोरोना वायरस की वजह से लेह-लद्दाख के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। बांग्लादेश और पैराग्वे में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस तेजी से दुनिया के और कई देशों में फैल रहा है। कोरोना वायरस को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान वैज्ञानिक परिषद (ICMR) ने कहा कि पिछले एक महीने में देश भर से लगभग 4,000 सैंपल का परीक्षण किया गया। हर दिन औसतन 25 नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में परीक्षण किए जा रहे हैं। 


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) के जवानों द्वारा दिल्ली के छावला में उन बसों को कीटाणुरहित किया जा रहा है, जिस बस में कोरोना वायरस से ग्रसित इटली के नागरिकों ने राजस्थान और आगरा की यात्रा की। जिसमें 14 इटली के और 1 भारतीय (ड्राइवर) को बाद में कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव केस और 1 संदिग्ध केस सामने आया है। उनमें से एक रोगी 105 लोगों के संपर्क में आया, दूसरा रोगी 168 लोगों के संपर्क में आया और तीसरा रोगी 64 लोगों के संपर्क में आया। इन सभी लोगों अलग कर दिया गया है और उनके सैंपल लिए गए हैं।