पाकिस्तान ने मंगलवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल राड-दो का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 600 किलोमीटर तक मार कर सकती है। माना जा रहा है कि यह परीक्षण भारत की ब्रह्माोस मिसाइल से बराबरी करने के लिए किया गया। सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयान के अनुसार, राड-दो हथियार प्रणाली को उन्नत निर्देश और नेविगेशन सिस्टम से लैस किया गया है। पाकिस्तान का दावा है कि इस हथियार से जमीन और समुद्र में मारक क्षमता मजबूत होगी। अमेरिका स्थित गैर लाभकारी संगठन मिसाइल डिफेंस एडवोकेसी एलायंस के अनुसार, पाकिस्तान का राड मिसाइल विकास कार्यक्रम भारत की ब्रह्माोस मिसाइल से बराबरी करने के लिहाज से हो सकता है। पाकिस्तान वायुसेना के मिराज या एफ-16 लड़ाकू विमानों को राड-दो मिसाइल से लैस करने की योजना है।
पाकिस्तान ने गत माह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया था। यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। ये मिसाइल परीक्षण ऐसे समय किए जा रहे हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। यही नहीं सीमा पर भी पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक भारत को लक्ष्य करके बनाई गई यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इन सबके बावजूद पाकिस्तानी मिसाइलें भारत की मिसाइलों की मारक क्षमता के आगे बौनी हैं। भारत के पास अग्नि-2 है जिसकी रेंज 2000 से लेकर 2500 किलोमीटर तक है।