प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायस को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि भारत चीन के लोगों के साथ है। पीएम मोदी ने चीन में कोरोनावायरस से निपटने में भारत की तरफ से मदद की भी पेशकश की है। चीनी राष्ट्रपति को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के कारण चीन में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने चीन के हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चीन सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधा के लिए सराहना की।
चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए गए ताजा आकंड़े के मुताबिक, 2,649 संदिग्ध लोगो को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 37000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।