देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) की कुल बिक्री में जनवरी 2020 में 3.1 फीसदी की गिरवाट दर्ज की गई है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जनवरी महीने में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। पुणे स्थित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले महीने 3,94,473 वाहन बेचे। जबकि इससे पिछले साल 2019 में कंपनी ने जनवरी में 4,07,150 वाहन की बिक्री की थी। कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान घरेलू बाजार में हुआ जहां कुल बिक्री में 17 फीसदी की गिरावट देखी गई। कंपनी ने इस दौरान 1,92,872 वाहन बेचे जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,31,461 था। समीक्षावधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,796 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए 203,358 वाहनों की संख्या से 22.4 प्रतिशत कम है।
दूसरी तरफ कंपनी के निर्यात के क्षेत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की है। बजाज ने जनवरी 2020 में 2,01,601 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि पिछले साल 2019 की इसी अवधि में कंपनी ने 2,31,461 यूनिट्स की निर्यात किया था। कंपनी ने निर्यात में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
वहीं व्यावसायिक वाहनों की बिक्री के मामले में यह बात नहीं कही जा सकती है। कंपनी ने जनवरी 2020 में 27,055 व्यावसायिक वाहनों का निर्यात किया जो पिछले वर्ष इसी महीने में निर्यात किए गए 28,587 वाहनों की तुलना में 5 फीसदी कम है। घरेलू बाजार में बजाज के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 25 फीसदी की बढोतरी हुई है। जनवरी 2020 में 35,076 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल 2019 की इसी अवधि में कंपनी ने 28,103 यूनिट्स की बिक्री की थी।