नागरिकता कानून हिंसा के मामले में सीलमपुर से 9 गिरफ्तार


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मंगलवार को सीलमपुर इलाके में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बुधवार को माहौल शांत दिखा। पुलिस ने एहतियात के तौर पर उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दी है। पुलिस ने मंगलवार अब तक नौ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, वहीं बलवा करने के मामले में 23 उपद्रवियों की पहचान की है। इनमें कई इलाके के घोषित बदमाश हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक पुलिस ने दंगा करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने समेत अन्य धाराओं में सीलमपुर, जाफराबाद और दयालपुर थाने में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। निजी टीवी चैनलों के वीडियो, सीसीटीवी कैमरों व अन्य फुटेज की मदद से बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सुबह ब्रह्मपुरी रोड, नूरे इलाही, यमुना विहार, जाफराबाद व अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पूरे इलाके में उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए पांच ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।


जामिया नगर बवाल मामले में जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों का भी नाम सामने आया है। इनके समेत पुलिस ने सात लोगों को नामजद किया है। जामिया नगर थाने में दर्ज एफआईआर में जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के तीन छात्र चंदन कुमार, आसिफ तांहा और कासिम उस्मानी को नामजद किया गया है। अन्य एफआईआर में स्थानीय नेता आसू खान, मौ. मुस्तफा, हैदर और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को भी नामजद किया गया है।