सत्यपाल मालिक ने रविवार को गोवा के राज्यपाल पद की शपथ ली । शपथ लेते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा, मैं सबसे अधिक समस्या वाली जगह कश्मीर से आया हूं। मैंने वहां के सभी मसलों का सफलतापूर्वक सामना और निपटारा किया। अब जम्मू-कश्मीर अच्छी और शांतिपूर्ण जगह है और प्रगति की राह पर है।
बांबे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग ने सत्यपाल मलिक को राजभवन में शपथ दिलाई। वह इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। मलिक ने मृदुला सिन्हा की जगह ली है। वह अगस्त 2014 से इस पद पर थीं।मलिक ने गोवा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां का नेतृत्व निर्विवाद है। सीएम कम बात करते हैं, लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं। गोवा का नाम पूरे विश्व में है, ऐसे में महसूस करता हूं कि मैं यहां अधिक शांतिपूर्ण तरीके से समय व्यतीत कर सकूंगा