पाक द्वारा आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद


एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में जीरो लाइन पर फेंसिंग के बिल्कुल पास पाकिस्तान की ओर से प्लांट की गई आईईडी विस्फोट में पेट्रोलिंग कर रहा सेना का एक जवान शहीद हो गया। दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हैं।विस्फोट में सेना का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि, घटना के विषय में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

घटना रविवार सुबह 11 बजे की है। सेना का वाहन हर रोज की तरह रविवार की सुबह सैनिकों को लेकर सीमा की पोस्टों पर जा रहा था। इस बीच कच्ची सड़क पर पाकिस्तान की ओर से आईईडी लगाई गई थी। इस पर वाहन का अगला टायर चढ़ते ही विस्फोट हो गया, जिससे अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहन में सेना के चार जवान सवार थे, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो जवानों हवलदार संतोष तथा नायक जिमरा राम को एयरलिफ्ट कर सेना के कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। 
कमान अस्पताल उधमपुर में तैनात डॉक्टरों ने हवलदार संतोष को मृत लाया घोषित कर दिया। जिमरा राम का इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। तीसरे जवान नायक कृष्ण प्रताप का इलाज सेना के अखनूर स्थित अस्पताल में चल रहा है।