कल भी रहेगी निचली अदालतों में वकीलों की हड़ताल


दिल्ली की जिला अदालतों की समिति ने बुधवार शाम को हड़ताल के मुद्दे को लेकर सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी बार के अध्यक्षों ने सभी निचली अदालतों में काम की हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है । गुरुवार को भी दिल्ली की सभी निचली अदालतों में वकीलों की हड़ताल होने के कारण कामकाज ठप रहेगा। समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह एवं धीर सिंह कसाना का कहना है कि तीस हजारी कोर्ट में वकील को गोली मारने वाले आरोपी पुलिसकर्मी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ़्तारी नहीं कर रही है।उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की बार एसोसिएशन तब तक काम पर नहीं लौटेंगी जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता। इसलिए तीस हजारी, साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस कोर्ट में पूरी तरह काम की हड़ताल रहेगी।


पिछले तीन दिनों से निचली अदालतों में लगातार जारी वकीलों की हड़ताल के बीच हो रही घटनाओं को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि अदालतों के बाहर किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।