चौथे दिन भी देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा गाजियाबाद


दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। शुक्रवार को भी लोगों को खराब हवा से जूझना पड़ा। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब और गंभीर स्तर की सीमा रेखा पर बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद लगातार चौथे दिन सबसे प्रदूषित रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 रिकॉर्ड किया गया।


राहत भरी खबर यह है कि शुक्रवार देर शाम से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के संकेत मिलने लगे हैं। हवा की चाल में तेजी आने से अगले दो दिनों में प्रदूषण कम होने का अनुमान है। ऐसा पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक हवाएं तेज चलेंगी। इससे शनिवार से हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। 
पंजाब व हरियाणा में पराली जलने के मामले कम होने से दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं के हिस्से में कमी आई है। शुक्रवार को पराली के धुएं का हिस्सा बृहस्पतिवार की 5 फीसदी की तुलना में चार फीसदी पर पहुंच गया।