बांग्लादेश में मंगलवार को दो ट्रेनों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में करीब करीब 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा सोमवार को काफी देर रात हुआ, जब दो यात्री गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं।
बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में सोमवार देर रात दो यात्री ट्रेनों की भिड़ंत हो गई। इसमें 15 लोगों मारे गए और कई घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार यह हादसा रात दो बजे हुआ। हादसे के वक्त उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी, तभी उसकी टक्कर एक अन्य ट्रेन से हो गई।
जिला पुलिस प्रमुख ने मृतकों की संख्या की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल अन्य यात्रियों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे के तुरंत बाद बचाव और राहत अभियान चलाया गया।