धनतेरस पर बिके 100 करोड़ से भी ज्यादा के वाहन


आर्थिक मंदी होने के बावजूद शुक्रवार को धनतेरस पर नोएडा जिले में करीब करीब 1150 चार पहिया वाहन बेचे गए हैं और करीब 2600 दो पहिया वाहनों की डिलीवरी की गई है। वाहन शोरूम से जुडे़ अधिकारियों की मानें तो धनतेरस पर उनको यह उम्मीद नहीं थी लेकिन काफी अच्छी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे और वाहन बिके भी। 


असल में जिले में दो पहिया वाहनों के 34 डीलर है और चार पहिया वाहन के 22 डीलर हैं। शुक्रवार को मारूति के शोरूम में करीब 500 वाहनों की डिलीवरी हुई है। इनमें चार लाख से लेकर 14 लाख रुपये तक की कार शामिल है। साथ ही हुंडई में भी करीब 250 गाड़ियां बेची गई है। जबकि टोयटा, महेंद्रा, होंडा, समेत अन्य शोरूम में भी शुक्रवार को खासी भीड़ दिखी।  नवरात्रों  के बाद से वाहनों की जो बुकिंग की गई थी उनके बिल कराए जा चुके थे लेकिन उनकी डिलीवरी धनतेरस के दिन की गई है।


वाहन डीलरों ने दोपहिया को लोन आदि करने और डिलीवरी देने में करीब एक घंटे का ही समय लिया और बाइक व स्कूटी हाथों हाथ डिलीवरी कर दी। चार पहिया वहां लेने वाले लोगों ने अपने वाहनों के अनुसार ही चाबी थामी थी। लोन और पैसे संबंधित काम इससे पहले ही वे निपटा चुके थे।
रोहन ग्रेनो के वाइस प्रेसीडेंट संजोय सरकार ने बताया कि उनके शोरूम से शुक्रवार को 100 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई है। जिनमे कई ऐसे लोग थे जिन्होंने कागजी कार्रवाई पहले ही पूरी कर ली थी और शुक्रवार को सिर्फ  गाड़ी की चाबी लेने आये थे ।