विकास योजनाओं का किया मुख्यमंत्री ने लोकार्पण


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण पर पंहुचे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा 209 करोड़ 81 लाख 40 हजार रुपये की लागत की 34 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें 119 करोड़ 77 लाख 43 हजार की कुल 8 योजनाओं का लोकार्पण तथा 90 करोड़ 3 लाख, 97 हजार रुपये की कुल 26 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण माह का शुभारम्भ कर अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने हेतु ऊर्जा (विभिन्न खाद्यान्न सामग्री का मिश्रण) का वितरण किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बालिका शिक्षा प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए


सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को धनराशि = कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को 10-10 हजार धनराशि वितरित की गई साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले की वनराजी जाति की प्रथम बालिका जानकी पुत्री हयात सिंह निवासी कूटा चोरानी जिनके द्वारा इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक की कक्षा में प्रवेश लिया गया है उन्हें भी 5 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विद्यालयों में संचालित एनीमिया जांच कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। जिले के भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गई। विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग का लक्ष्य मात्र शत प्रतिशत धनराशि व्यय करने का न होकर मुख्य उद्देश्य यह होना चाहिए कि, व्यय धनराशि का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिले और धनराशि का सही सदुपयोग हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के तहत गुणवत्ता युक्त कार्य करते हुए निर्धारित समय से पूर्व विकास कार्यों को पूर्ण कराएं, ताकि जनता को समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पिथौरागढ़ जिले में जल संचय अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्य किए जाने पर जिलाधिकारी एवं जिले की टीम को बधाई दी।