जम्मू कश्मीर से हटी धरा – 370 , पूरे देश ने किया स्वागत


नई दिल्ली: मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के दो टुकड़े कर दिए। जिससे जम्मू-कश्मीर को  केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है, तो वहीं लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर उसे भी केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया है। विपक्ष के भयंकर हंगामे के बाद इस फैसले को पेश किया गया। आपको बता दें कि इस समय जम्मू-कश्मीर को लेकर राज्यसभा में बड़ी कार्रवाई चल रही है। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की है। शाह के इस बयान के बाद जम्मू कश्मीर को लेकर तमाम अटकलें खत्म हो गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होते हैं। शाह के बयान के विरोध में पीडीपी सांसद ने अपने कपड़े फाड़ लिए। गुलाम नबी आज़ाद राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान अपना आपा खो बैठे , बौखलाहट में कई बार उन्होंने अन्य सदस्यों को सेट-अप ,सेट-अप कहा। वापाखी सदस्यों का जोरदार हंगामा , मगर भाजपा अपने फैसले पर अडिग।सरकार के इस फैसले का देश भर में स्वागत किया जा रहा है।दिल्ली से लेकर कन्याकुमारी तक लोग सरकार के इस फैसले पर जश्न मना रहे हैं। आतंकवादी हमले की आशंका और नियंत्रण रेखा पर तनातनी बढ़ने के बीच कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती और बढ़ा दी गई है। जम्मू में सोमवार को ऐहतियातन स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है और घाटी में इंटरनेट तथा मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जम्मू में सोमवार को ऐहतियातन स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में आज सुबह 9:30 बजे से कैबिनेट की बड़ी बैठक हुई। आपको बता दें कि कश्मीर में इस समय धारा 144 लागू की गई है। वहीं कश्मीर में लगातार बदलते हालात के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है।राष्ट्रपति ने भी सरकार के निर्णय का स्वागत किया।