अनुच्छेद 370 से ध्यान हटाने के लिए सब हो रहा है:कार्ति चिदंबरम


पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके पिता को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। अब वह दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।उन्होंने कहा कि जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन अनुच्छेद 370 के खिलाफ होगा। हमारी पूरी पार्टी, गठबंधन दल, डीएमके के नेता ने इस मुद्दे (पी चिदंबरम की गिरफ्तारी) को उठाया है, साथ ही एम के स्टालिन ने कल इसकी निंदा की थीइससे पहले उन्होंने कहा था कि आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार रात सीबीआई ने उनके पिता को इसलिए गिरफ्तार किया है, ताकि अनुच्छेद 370 से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। कार्ति ने मीडिया से कहा, "ये अनुच्छेद 370 से ध्यान हटाने के लिए किया गया है।" 
 उन्होंने कहा, "ये सारी चीजें राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। ये स्पष्ट रूप से कथित घटनाओं से जुड़ा है, जो 2008 में हुई थीं। जिसके लिए 2017 में एफआईआर दर्ज की गई थी। चार बार मेरे यहां छापा मारा गया। 20 बार मुझे समन किया गया। हर समन में मैं 10-12 घंटे तक पेश हुआ। मैं 11 दिनों तक सीबीआई का मेहमान भी रहा। हर कोई जो मुझसे जुड़ा हुआ है, उसे समन भेजा गया और कई सवाल पूछे गए, फिर भी हमारे पास आरोपपत्र नहीं है। कोई केस नहीं है। मेरा आईएनएक्स मीडिया से कोई संपर्क नहीं है।" 


इमानदारी से जांच नहीं हुई


कार्ति ने कहा, "ये गिरफ्तारी टीवी के रियेलिटी शो की तरह लग रही है, इस तरह के ड्रामे का कोई कारण नहीं है। इमानदारी से जांच नहीं हुई है। मामले की जांच कभी खत्म नहीं होगी। दुर्भाग्य से भारत में एक जांच को बंद करने की कोई सीमा नहीं है। जो कि उत्पीड़न का सबसे बड़ा कारण है।" 

मुझे न्यायपालिका पर विश्वास


कार्ति ने आगे कहा, "हम इस मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे। मुझे न्यायापालिता पर पूरा विश्वास है। मुझे इस बात की खुशी है कि पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे साथ है। विशेष रूप से हमारे समर्थन में आने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी का धन्यवाद कहना चाहूंगा। हम इसे राजनीतिक और कानूनी रूप से जीतेंगे।"