पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरयम के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराया है। गुलाम कश्मीर के कथित प्रधानमंत्री फारूक हैदर पर भी यही आरोप थोपा गया है। इमरान सरकार ने विपक्षी गठबंधन की रैली से पहले यह मामला दर्ज कराया है।
लाहौर पुलिस ने बदर रशीद नामक एक नागरिक की शिकायत पर पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ और मरयम के अलावा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अन्य 41 नेताओं के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शरीफ ने गत 20 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर के दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन और अपनी पार्टी की बैठकों में सरकार और देश के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण दिए। हालांकि विपक्षी नेताओं के खिलाफ एफआइआर पर पंजाब प्रांत की सरकार ने सफाई में कहा कि इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है।
इधर, इस कदम पर वरिष्ठ पत्रकार हमीद मीर ने इमरान की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'पीएम इमरान हमेशा यह दावा करते हैं कि वह कश्मीरियों के दूत हैं, लेकिन गुलाम कश्मीर के चुने हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करा दिया।' इस ट्वीट के बाद एफआइआर से फारूक का नाम हटा दिया गया।