अमेरिका में कोरोना के फैलने की आशंका


अमेरिका के एक संघीय स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस का संक्रमण अमेरिका में जरूर फैलेगा। अमेरिका नेशनल सेंटर फॉर इम्यूनाइजेशन एंड रेस्पिरेटरी डिजीज की निदेशक डॉ नैंसी मेसोनियर (Nancy Messonnier) ने कहा, महामारी कब फैलेगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय यह है कि छोटे-छोटे समूहों में लोगों को बांट दिया जाए। मीटिंग और कांफ्रेंस रद करने के साथ ही लोगों को घर से ही काम करने के लिए प्रेरित किया जाए।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने कहा है कि चीन के बाहर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को ऐसा पहली बार हुआ जब चीन में संक्रमण के 411 मामले दर्ज किए गए जबकि शेष विश्व में इनकी संख्या 427 थी। डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा कि चीन के बाहर तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बहुत ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इस बीमारी में मृत्‍युदर महज दो फीसद है जबकि चीन में यह अब एक फीसद हो गई है। WHO ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले 80 हजार तक पहुंच गए हैं।


फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में पहले नागरिक की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले मध्य फरवरी में एक चीनी नागरिक की मौत हुई थी। फ्रांस में संक्रमण के चार नए मामलों का पता लगा है। इनमें से दो इटली से लौटे थे। इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। दूसरी तरफ जापान में दो बुजुर्गो की कोरोनावायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। क्रूज से बाहर आए नागरिकों में बुखार सहित अन्य लक्षण दिखाई पड़ने पर एक बार फिर से जांच कराने के लिए कहा गया है।