मणिपुर विधानसभा के बाहर आतंकियों ने फेंका बम


मणिपुर विधानसभा परिसर के बाहर शुक्रवार को संदिग्ध आतंकियों ने बम फेंका। जानकारी के मुताबिक हैंड ग्रेनेड विधानसभा परिसर के बाहर थांगमीबान क्लब के पास फेंका गया। इस दौरान वहां मौजूद सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने बम फेंका जिससे सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।सीआरपीएफ के जवान थांगमीबान लीलासिंग खोंगनांगखोंग इलाके में विधानसभा भवन के पास ड्यूटी के दौरान गश्त पर थे, इसी दौरान संदिग्ध आतंकवादियों ने शाम करीब 5.20 बजे उन पर बम फेंका।


सीआरपीएफ कर्मियों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं।पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।