आज गाँधी जयंती पर उत्तराखंड में बीजेपी पदयात्रा


आज महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती है जिसके उपलक्ष में बीजेपी आज से हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा शुरू करेगी। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता , संसद ,विधायक सभी शामिल होंगे जबकि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसकी शुरुआत की उन्होंने राजपुर रोड बहल चौक से गाँधी पार्क तक पदयात्रा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भावपूर्ण स्मरण किया।


इनके अलावा प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा विधायक पद यात्रा का प्रारम्भ करेंगे और गाँधी जी का स्मरण करेंगे।  जहाँ जहाँ पर बीजेपी के विधायक नहीं है उन क्षेत्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेता यात्रा का नेतृत्व करेंगे।पदयात्रा 31 अक्टूबर तक चलेंगी जिसमे विधयक संसद सभी हिस्सा लेंगे और गाँधी जी के संदेशो का प्रचार करेंगे।गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करुणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उस महान व्यक्ति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी महात्मा गांधी विश्व पटल पर शांति और अहिंसा के प्रतीक है।